Search

बोकारो: फाइलेरिया उन्मूलन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, सहिया को मिला किट

Bokaro: सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को एकदिवसीय TOT (प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण) कार्यक्रम हुआ. राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण केन्द्र अन्तर्गत फाइलेरिया से ग्रसित रोगियों के लिए Morbidity Management & Disability Preventation (MMDP) से संबंधित विषय को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इसका आयोजन WHO-NTD ने किया. इसे भी पढ़ें- बुलडोजर">https://lagatar.in/ups-yogi-governments-affidavit-in-sc-on-bulldozer-action-said-action-has-been-taken-as-per-rules/">बुलडोजर

कार्रवाई पर UP की योगी सरकार का SC में हलफनामा, कहा- नियमों केअनुसार कार्रवाई की गयी है
प्रशिक्षण में उपस्थित पदाधिकारी और पर्यवेक्षकों को फाइलेरिया से ग्रसित रोगियों के लिए MMDP से संबंधित कई निर्देश दिये गये. सहिया/एमपीडब्ल्यू/अन्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षण के बाद किट दिया गया. इस अवसर पर सीएस डॉ० अभय भूषण प्रसाद, जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ० रेणू भारती और डॉ० मनोज कुमार मौजूद थे. इसके अलावा डॉ० अभिषेक पॉल, संज्ञा सिंह, विनय कुमार, रमण कुमार, संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/चिकित्सा पदाधिकारी और अशीष कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- अग्निपथ">https://lagatar.in/all-three-army-chiefs-met-modi-regarding-agneepath-scheme-discussion-on-recruitment/">अग्निपथ

स्कीम को लेकर मोदी से मिले तीनों सेना प्रमुख, भर्ती पर हुई चर्चा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp