Bokaro: बालीडीह थाने में खड़े दो ट्रकों में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इसमें दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गयीं. बुधवार को बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने बालीडीह बियाडा स्थित फेज 3 के एफएम इंटरप्राइजेज में शराब को लेकर छापेमारी की थी. इसमें भारी मात्रा में शराब, रैपर, खाली बोतलें और कार्टून सहित 6 गाड़ियों को जब्त किया था. जिसे थाने के पास रखा गया था. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम
मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं आज आग लगने से जब्त किए गए कार्टून भी जल गये. आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग की एक गाडी आग बुझाने पहुंची. लेकिन देर तक आग धधकती रही. आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद
की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस [wpse_comments_template]
बोकारो: बालीडीह थाना में खड़े ट्रकों में लगी आग

Leave a Comment