Search

बोकारो: पुलिस पर हमले के आरोप में पांच गिरफ्तार

Bokaro: चास थाना क्षेत्र में पुलिस पर हुए हमले के आरोप में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया. एसडीपीओ चास पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को छपरा खटाल से गिरफ्तार किया है. बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने गुरुवार को पुलिस दल पर हमला किया था. पुलिस आदर्श कॉलोनी के गायघाट में चोरी की बाइक बरामद करने गयी थी. तभी उन पर हमला हुआ था. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=1_kpdXbw-Ik

इसे भी पढ़ें- एडवरटाइजिंग">https://lagatar.in/workshop-on-role-of-social-media-in-advertising-and-marketing-at-ss-memorial-college/">एडवरटाइजिंग

व मार्केटिंग में सोशल मीडिया की भूमिका पर एसएस मेमोरियल कॉलेज में कार्यशाला    

घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

इस घटना में तीन दारोगा जख्मी हो गए थे. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी भाग गए थे. इसके बाद तीन थानेदारों के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने छपरा खटाल की घेराबंदी की. पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के नाम गोवर्धन रजवार, प्रवीण कुमार, बीरेंद्र हेम्ब्रम, बिटू रजवार और बलराम तिवारी हैं. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू बलराम तिवारी के पास से बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp