Bokaro: चास पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों में मारपीट व छिनतई के चार मामले दर्ज किये. शिवनाथ बाउरी की शिकायत पर लादेन अंसारी को आरोपी बनाते हुए प्राणघातक हमला करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया. अनीता सिंह की शिकायत पर उनके बेटे सत्यम सिंह, उनकी पत्नी, ससुर व अन्य को घर में घुसकर मारपीट करने व संपत्ति हड़पने का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें– आर्थिक">https://lagatar.in/good-news-on-the-economic-front-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-by-2029-sbi-report/">आर्थिक
मोर्चे पर गुड न्यूज, 2029 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी : एसबीआई की रिपोर्ट वहीं कृष्णा नगर निवासी रिंकू देवी की शिकायत पर चंदन कुमार और अन्य को मारपीट का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया. पीड़िता का कहना है कि गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान आरोपियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट किया था. इधर बादल की शिकायत पर बादल बाउरी व अन्य को मारपीट व छिनतई का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस सारे मामलों की छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें– आज">https://lagatar.in/cant-criticize-pm-modi-today-danger-of-going-to-jail-said-former-supreme-court-judge/">आज
पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे [wpse_comments_template]
बोकारो: चास में मारपीट और छिनतई के चार मामले दर्ज

Leave a Comment