दिन फिर साहिबगंज डीएमओ ऑफिस पहुंची ईडी की टीम, कर रही जांच)
फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद बीएस सिटी पुलिस सक्रिय हो गयी है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है. ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. बीएस सिटी थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान की जा रही है. इसे भी पढ़ें : 5G">https://lagatar.in/auction-of-5g-spectrum-continues-on-second-day-bid-of-1-45-lakh-crores-on-first-day/">5GSpectrum की नीलामी दूसरे दिन भी जारी, पहले दिन 1.45 लाख करोड़ की लगी बोली
इस इलाके में चोर रेकी कर चोरी की घटना को दे रहे अंजाम
इस बाबत में मकान मालिक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि चोरी की नियत से सभी दीवार फांदकर घुसे थे. हालांकि सभी ने घरों की रेकी की और वहां से फरार हो गये. मालूम हो कि बोकारो के सिटी इलाके में इन दिनों चोर घरों की रेकी कर रहे हैं. फिर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें : 242">https://lagatar.in/scs-important-decision-on-242-petitions-ed-has-the-right-to-arrest-under-the-prevention-of-money-laundering-act/">242याचिकाओं पर SC का अहम फैसला, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ED को गिरफ्तारी का हक
बीएस सिटी इलाके में बढ़ायी गयी गस्ती
बीएस सिटी थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि बीएस सिटी इलाके में गस्ती बढ़ा दी गयी है. ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके. थाना प्रभारी ने कहा कि जो लोग घर बंद करके बाहर जा रहे हैं वो पुलिस को इसकी सूचना दे दें. ताकि पुलिस इस इलाके में गस्ती को बढ़ा दे. इससे चोरी की घटना को रोकने में मदद मिलेगी. इसे भी पढ़ें : रेलवे">https://lagatar.in/railway-recruitment-scam-cbi-arrests-rjd-mla-bhola-yadav-raids-four-locations/">रेलवेभर्ती घोटाला : सीबीआई ने RJD के पूर्व विधायक भोला यादव को किया गिरफ्तार, चार ठिकानों पर छापेमारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment