Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिये चौथे चरण का नामांकन सम्पन्न हो गया. इस चरण के लिए नामांकन 30 अप्रैल से छह मई तक हुआ, जिसमें कुल 3357 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दी.
इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-worker-dies-after-falling-from-the-roof-of-potato-warehouse/">दुमका : आलू गोदाम के छत से गिरकर मजदूर की मौत उन्होंने बताया कि जिलों के चास एवं चंदनकियारी प्रखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-1099, ग्राम पंचायत मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 92, पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 109 एवं जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 11 निर्धारित है, जिसमें सप्ताह भर में 3357 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-prem-chand-sao-elected-mla-of-sindri-assembly-constituency-for-jharkhand-yuva-sadan-3-0/">धनबाद:
प्रेम चंद साव चुने गए झारखंड युवा सदन 3.0 के लिए सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के एमएलए साथ ही बताया कि चौथे चरण में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच सात तथा नौ मई को होगी. वहीं 10 एवं 11 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. वहीं 12 मई को चुनाव चिह्न आवंटन किया जाएगा तथा 27 मई को मतदान एवं 31 मई को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/registration-closed-for-two-years-in-jharkhand-police-housing-corporation/">झारखंड
पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में दो साल से रजिस्ट्रेशन बंद पुरुष की तुलना में महिला आगे
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि चौथे चरण में 3357 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें 1956 महिलाओं ने नामांकन किया है. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सर्वाधिक नामांकन (1299 प्रत्याशियों) हुए है. इस चरण में भी पर्चा दाखिल करने में पुरुषों की तुलना में महिला आगे रही है. उक्त दोनों प्रखंडों में सबसे अधिक वार्ड सदस्य के लिए महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया है. दूसरे स्थान पर मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी के लिए नामांकन किया गया है. पद कुल नामांकन पुरुष महिला पंचायत सदस्य- 2153 - 854 1 299 पंचायत मुखिया - 678 - 309- 369 पंचायत समिति - 455- 223 - 232 जिला परिषद - 71 - 15 - 56
[wpse_comments_template]
Leave a Comment