Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग आगामी 27 मई को होनी है. मतदान दो प्रखंड़ों (चास और चंदनकियारी) में होगी. दोनों प्रखंड़ों में मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर आज न्याय सदन के सभागार में बैठक की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. (पढ़े, भारत समेत कई देशों में इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स परेशान, सोशल मीडिया पर मीम्म वायरल)
बैठक में डीसी, एसपी सहित इनकी रही उपस्थिति
बैठक में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सहित चास एवं चंदनकियारी के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहें.
डीसी ने क्लस्टरों और बुथों का किया अचौक निरीक्षण
बोकारो डीसी ने चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए चास प्रखंड के क्लस्टरों एवं बुथों का औचक निरीक्षण किया. क्लस्टरों पर मूलभूत सुविधा जैसे पानी, बिजली, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही डीसी ने प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया और वहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया. कुलदीप चौधरी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर जिन सुविधाओं का अभाव है, उसे व्यवस्थित की जाये.
इसे भी पढ़े : शेल कंपनी व खनन लीज केस: SC ने मंगलवार को जो आदेश दिया, उसे HC ने 13 मई को ही किया था ऑब्जर्व