में 2 आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर, एक टेररिस्ट न्यूज पोर्टल का संपादक निकला
20 साल से मंत्री जगरनाथ महतो हैं विधायक
बता दें कि यह सुरही पंचायत डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आता है. जहां लगातार 20 वर्षों से राज्य के वर्तमान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो विधायक रहे हैं. फिर भी इस इलाके में समस्या अंनत हैं. 20 साल विधायक रहने और पिछले 2 सालों से मंत्री रहने के बावजूद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.स्थानीय लोगों ने मुखिया पर आरोप लगाया है कि जो लोग सक्षम है उन्हें ही योजनाओं का लाभ मिलता है. असक्षम लोगों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-419-points-hdfc-top-gainer/">भारीउछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 419 अंक चढ़ा, एचडीएफसी टॉप गेनर
योजना का लाभ देने के लिए मुखिया करती है पैसे की मांग - पूनम देवी
पूनम देवी ने बताया कि हम लगातार मुखिया के पास कई वर्षों से अपनी परेशानी लेकर जा रहे हैं परंतु हमें कॉलोनी नहीं मिला है. बार-बार यह कहा जाता है कि नाम चल गया है और खाते में पैसा आ जाएगा. परंतु अभी तक हमें लाभ नहीं मिला. साथ ही यह भी कहा कि मुखिया पैसा की मांग करती है. इसी वजह से हमें कॉलोनी नहीं मिल रही है. वहीं चमेली देवी का हाल भी बुरा है एक ही मिट्टी के घर में 5 परिवार रहते हैं. बच्चे, बूढ़े, पति, पत्नी सभी एक ही साथ रह रहे हैं और लगातार 15 वर्षों से वृद्धा पेंशन की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए मुखिया ने आजतक सिर्फ आश्वासन ही दिया है. इसे भी पढ़ें - तमाड़">https://lagatar.in/tamad-direct-collision-between-scorpio-and-truck-death-of-a-youth-living-in-lalpur/">तमाड़: स्कॉर्पियो और ट्रक में सीधी टक्कर, लालपुर के रहने वाले युवक की मौत
मुखिया पर लगाया विशेष जाति को लाभ पहुंचाने का आरोप
त्रिवेणी प्रजापति ने बताया कि उनके माता-पिता को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है. जबकि उनका उम्र 60 वर्षों से अधिक है. कई बार वो मुखिया के पास समस्या को लेकर गये है, लेकिन लाभ नहीं मिल पाया है. जिसके कारण आखिरकार थक हारकर वह अपने माता-पिता के वृद्धा पेंशन की मांग को ही छोड़ दिये है. प्रजापति ने कहा कि मेरी मां विकलांग है, पिता गाड़ी चलाते थे. परंतु उनका पैर टूट जाने के बाद कई वर्षों से वह किसी तरह का कोई काम नहीं कर पा रहे है. इसके बावजूद इन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने मुखिया पर काम के बदले में पैसे लेने का आरोप लगाया है. साथ ही किसी विशेष जाति को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा रहे है. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-traumatic-death-of-a-bike-rider-after-being-hit-by-a-truck-family-members-are-demanding-compensation/">गिरिडीह: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजन मुआवजे की कर रहे मांग
मामले की जांच करायी जायेगी, दोषी पर होगी कार्रवाई- डीसी
वहीं जब इस मामले में मुखिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे नंबर आता है वैसे- वैसे हम आवास देते हैं. साथ ही उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को भी खारिज कर दिया. वहीं बोकारों उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि यह मामला अभी आप लोगों के द्वारा संज्ञान में आया है. एक टीम गठित कर वहां जांच के लिए भेजेंगे और साथ ही दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/cm-gives-permission-to-take-out-sarhul-and-ram-navami-processions-soon-cs-will-issue-sop/">सीएमने सरहुल और रामनवमी जुलूस निकालने की दी अनुमति, जल्द ही सीएस जारी करेंगे एसओपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment