Bokaro: झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा, बोकारो ने शहर में आभार सह अभिनंदन यात्रा निकाली. इस यात्रा में बड़ी संख्या में बोकारो जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने भाग लिया. मौके पर संघ के अध्यक्ष विमला देवी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं बाल विकास समाज कल्याण मंत्री ने आंगनबाडी कर्मियों की लंबित मांगों पर मुहर लगाकर हम लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों को जो उन्होंने तोहफा दिया है, उसे हम लोग बेहद उत्साहित हैं. इस कारण हम लोग मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं.
इसे भी पढ़ें-HC ने साहेबगंज DC और कटिहार DM को किया तलब,18 को हाजिर होने का निर्देश
हमारी सरकार वादों को कर रही पूरा-हीरालाल मांझी
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि आज हमें इस बात का गर्व हो रहा है कि हमारी सरकार जिन-जिन वादों को किया था उन्हें एक-एक कर पूरा कर रही है. राज्य की जनता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दे रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को जैसी सरकार चाहिए थी आज उस तरह की सरकार झारखंड में काबिज है. उन्होंने कहा कि आज आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका नेआभार यात्रा निकाली है और इस यात्रा के बाद डीसी को संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापन भी सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें-आदमखोर बाघ ने किसान की ले ली जान, लोगों में आक्रोश
“राज्य की जनता हमारे साथ”
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उत्साह बता रहा है कि राज्य की जनता हमारे साथ है. और हम इन्हें बोकारो जिला की ओर से आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री ऐसे ही निर्णय लेते रहे ताकि राज्य का सर्वागीण विकास होता रहे एवं लोगों के उम्मीदों पर हम खरा उतरते रहे.