Bokaro : झारखंड अभिभावक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक से कहा कि जीजीपीएस स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर मनमानी फीस वसूलने का दबाव बना रहा है. जिन अभिभावक पर स्कूल प्रबंधन ने मुकदमा दर्ज कराया है उस दिन वे स्कूल परिसर एवं बोकारो में नहीं थे. प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा मामला मेरे संज्ञान में है. इसकी जांच कर संबंधित व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा. महासंघ के जिला संरक्षक राकेश मधु ने कहा पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलने के बाद हमलोग संतुष्ट हैं. अभिभावकों को इस मुकदमे से राहत मिलेगी.
पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन, संबंधित व्यक्ति को न्याय मिलेगा
मुलाकात करने वालों में महासंघ के जिला संरक्षक राकेश मधु, जिला अध्यक्ष नीरज पटेल, महासचिव अजीत ठाकुर, संध्या कुमारी समेत अन्य शामिल थे. यह भी पढ़ें :
बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-three-criminals-arrested-with-state-of-the-art-weapons/">बोकारो : अत्याधुनिक असलहों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment