Search

बोकारो : स्कूल के पास खुले में फेंका जा रहा अस्पताल का कचरा, बच्चों की बिगड़ सकती है सेहत

Bokaro : नगर निगम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बढ़  रहा है. इसका मुख्य कारण बंगला बोर्ड स्कूल के पास अस्पताल का कचरा डंप होना है. अस्पताल के कचरे से काफी दुर्गंध आती है. जिसे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और स्टाफ काफी परेशान है. इसे भी पढ़ें - लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-sidhu-sat-on-hunger-strike-said-will-sit-till-the-arrest-of-minister-ajay-mishras-son/">लखीमपुर

खीरी हिंसा :  सिद्धू  भूख हड़ताल पर बैठे, कहा, मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी तक नहीं हटेंगे

स्कूल के पास डंप हो रहा कचरा 

बता दें कि नवरात्र और दशहरे को लेकर लोग घरों और कार्यालय में विशेष सफाई करते है. निगम द्वारा भी जिले में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है. लेकिन इस बार कुछ भी ऐसा नहीं किया जा रहा है. जिस कारण चास के सभी मोहल्लों में कचरों का अंबार लगा हुआ है. अस्पताल अपना कचरा स्कूल के पास फेंक रहा है. लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मी  इसे नहीं उठा रहे है. अस्पताल के कचरे को सार्वजनिक स्थल पर नहीं फेंकना हैं लेकिन यहां अपना घर,दरवाजा, ऑफिस साफ कर दूसरे के पास फेंकने का प्रचलन पहले से चला आ रहा है. इसे भी पढ़ें -टीआरपी">https://lagatar.in/star-plus-shows-dominate-the-trp-list-this-show-of-colors-has-entered/">टीआरपी

लिस्ट में स्टार प्लस के शोज का दबदबा, कलर्स के इस शो ने मारी एंट्री

निगम की गाड़ी नहीं आने के कारण कचरा डंप हो गया

जब इस मामले में अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से पूछा गया तो उन्होने बताया कि अस्पताल का कचरा नियमित उठाया जाता हैं, लेकिन निगम की गाड़ी नहीं आने के कारण कचरा डंप हो गया है. उन्होंने बताया कि हर रोज कोरोना का टीका लगाया जाता हैं उसी का अवशेष फेंका जाता हैं. इसे भी पढ़ें -ड्यूटी">https://lagatar.in/woman-constable-out-for-duty-dies-in-road-accident/">ड्यूटी

के लिए निकली महिला सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

कचरे से आने वाली दुर्गंध से होती है परेशानी 

इस सम्बंध में निगम के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. ऐसे में स्कूल प्रबंधन काफी आक्रोश में है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल के सभी प्रकार के कचरे को यही फेंका जाता हैं. जिसे काफी दुर्गंध आती है. इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-leaders-only-lions-in-jharkhand-no-demand-in-delhi/">बीजेपी

के नेता सिर्फ झारखंड में शेर, दिल्ली में कोई पूछता ही नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp