Search

बोकारो : पिंड्राजोरा में अवैध कोयला लोड हाइवा जब्त

Bokaro : बोकारो  की डीसी विजया जाधव के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार की देर रात बोकारो शहर व आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चास-पुरुलिया मुख्य पथ पर पुरुलिया सीमा के समीप जांच के दौरान अवैध रूप से कोयला लोड करते एक हाइवा को पकड़ा गया. पुलिस हइवा को जब्त कर थाना ले आई. हाइवा मिलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, सीताराम टुडू व पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/double-blow-to-india-after-adelaide-test-australia-defeated-womens-team-in-odi-too/">भारत

को डबल झटका, एडिलेड टेस्ट के बाद ODI में भी महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp