Search

बोकारो: GGPS में हर्बल गार्डन थीम पार्क आनंद वाटिका का उद्घाटन, बच्चों के लिए सौगात

Bokaro: जीजीपीएस चास के प्रांगण में जूनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए एक अनोखा सौगात प्रबंधन ने दिया है. हर्बल गार्डन थीम पार्क आनंद वाटिका का उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि जीजीपीएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने हर्बल गार्डन की कलात्मकता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी संस्था विद्यार्थियों की हर सुख सुविधाओं का ख्याल रशता है. बच्चों के हितों को सबसे ऊपर रखा जाता है. छात्रों को प्रकृति एवं पर्यावरण के जीव जंतु की पहचान करवाने में यह पार्क सक्षम होगा. इसे भी पढ़ें–घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-governor-is-reluctant-to-open-the-envelope-of-election-commission-ramdas/">घाटशिला

: चुनाव आयोग का लिफाफा खोलने से कतरा रहे हैं राज्यपाल- रामदास
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/sss-2-2.jpg"

alt="" width="600" height="350" />

बच्चों में जानने की उत्सुकता बढेगी

मौके पर स्कूल के प्राचार्य उमाशंकर सिंह ने आनंद वाटिका को बच्चों के लिए सौगात बताया. उन्होंन कहा कि इससे छोटे-छोटे बच्चों में जानने की उत्सुकता बढ़ेगी. उनकी जिज्ञासा के निवारण के लिए छोटे-छोटे प्रयास करना जरूरी होता है. यही कारण है कि हर्बल गार्डन का निर्माण एक अनोखा प्रयास है. बच्चों को पौधे और छोटे-छोटे जीव जंतुओं का परिचय करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम में सीपी सिंह, नरेंद्र शर्मा, जूनियर विंग के इंचार्ज मुनमुन कर्मकार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें–देश">https://lagatar.in/country-gets-first-nasal-vaccine-dcgi-stamps-bharat-biotechs-intranasal/">देश

को मिली पहली नेजल वैक्सीन, भारत बायोटेक की इंट्रानैसल पर DCGI ने लगा दी मुहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp