Bokaro: बोकारो में रामनवमी को लेकर वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया. एसपी चंदन झा, डीसी कुलदीप चौधरी और एसडीएम चास दिलीप कुमार शेखावत शहर भ्रमण पर निकले. उन्होंने नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मजिस्ट्रेटों को आवश्यक निर्देश दिये. दूसरी तरफ सड़को पर पुलिस का गश्त जारी रहा. साइरन बजाते हुए पुलिस गश्त लगाती रही. सुरक्षा को लेकर शहर में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. खासतौर पर समुदाय विशेष स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. हर तरफ से नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु
: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं [wpse_comments_template]
बोकारो: रामनवमी को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Leave a Comment