: विष्णुपद मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, पाल पंडा समाज ने मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की इसे भी पढ़ें - रईसों">https://lagatar.in/reversal-in-the-list-of-rich-mukesh-ambani-jumped-from-10th-place-to-9th-warren-buffet-slipped-to-7th/">रईसों
की लिस्ट में उलटफेर, मुकेश अंबानी 10वें पायदान से छलांग लगाकर 9वें पर पहुंचे, वॉरेन बफे 7वें नंबर पर फिसले
नगर निगम ने विशेष ठेकेदारों को कार्य आवंटित किया
उन्होंने आवेदन में कहा है कि एनआईटी के नियमावली के अनुसार संवेदक से जो भी कागजात मांगा गया. उसे संवेदक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद भी नगर निगम के द्वारा विशेष ठेकेदारों को कार्य आवंटित कर दी गई. साथ ही डीसी को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-prem-prakash-was-arrested-by-ed-raids-lasted-till-late-wednesday-night/">BIGBREAKING : प्रेम प्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार, बुधवार देर रात तक चली छापेमारी
नियमों की अनदेखी करने का लगाया आरोप
वहीं दूसरी ओर विजय कुमार नामक एक ठेकेदार ने भी नगर निगम निविदा निस्तारण के मामले में गलत तरीके से कार्य आवंटित कर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया था. निगम के द्वारा निविदा में गड़बड़ी करने था व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था.उन्होंने आवेदन पत्र में लिखा था कि कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत तरीके से टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है. इसे भी पढ़ें - ईडी-सीबीआई">https://lagatar.in/ed-cbi-and-income-tax-raid-read-many-big-news-including-ayushman-dying/">ईडी-सीबीआईऔर आयकर का छापा, दम तोड़ती आयुष्मान समेत कई बड़ी खबरें पढ़ें…आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में… 25-08-2022
तीन माह बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हुई.
जिसके बाद डीसी ने आवेदन पत्र की सत्यता की जांच के लिए बोकारो ने उप विकास आयुक्त को जांच सौंपा था. उपायुक्त ने गोपनीय शाखा के पत्रांक 1451 दिनांक 07.05.2022 डीडीसी को भेजकर जांच कर रिपोर्ट बनाकर भेजने का निर्देश दिया था. आदेश के तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक जांच पूरी नहीं हुई. इस तरह के लापरवाही से नगर निगम पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है. हालांकि इस मामले में अबतक कौन सी कर्रवाई हुई जानने की कोशिश अधिकारियों से की गई, लेकिन तकनीकी कारणों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-august-today-sc-will-announce-the-decision-on-6th-jpsc-including-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।।25 अगस्त।।आज SC सुनाएगा छठी JPSC पर फैसला।।प्रेम प्रकाश को लेकर JMM का पलटवार।।आंगनबाड़ी सेविका को CM का तोहफा।।फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार पास।।PM ने कैंसर हॉस्पीटल राष्ट्र को सौंपा।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]
Leave a Comment