Bokaro: झारखंड कला संस्कृति मंच ने रविवार को करम परब पर रविवार को शोभा यात्रा निकाली. डहरे करम बेड़हा शोभा यात्रा चास, आईटीआई मोड़ से बोकारो से नया मोड़ तक गयी. शोभा यात्रा ग्रामीणों और छोटानागपुर पठार के ग्रामीणों के सहयोग से ग्रामीणों के लिए आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम बिना किसी राजनीतिक दल या किसी संगठन के सहयोग से किया गया. इस दौरान महिलाएं, युवक और युवतियां ढोलक के थाप पर नृत्य कर रही थीं. इस कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व करमा पर्व को शहरी इलाके में प्रदर्शित करना था, ताकि शहरी इलाके और सरकार तक यह संदेश पहुंचाया जा सके कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें– आज">https://lagatar.in/cant-criticize-pm-modi-today-danger-of-going-to-jail-said-former-supreme-court-judge/">आज
पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे इस कार्यक्रम में ग्रामीण पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पारंपरिक पोशाक के साथ मांदर की थाप पर करम गीत में झूमते नजर आए. हर कोई गीत-संगीत में डूबा था. लोगों का उत्साह चरम पर था. मंच के सदस्य राजेश महतो ने कहा कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है. यह हमारी श्रद्धा और भक्ति से जुड़ा है. इसे भी पढ़ें– मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/why-is-chief-minister-hemant-soren-suddenly-taking-rash-decisions/">मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन अचानक क्यों लेने लगे हैं ताबड़तोड़ फैसले! [wpse_comments_template]
बोकारो: झारखंड संस्कृति मंच ने करम महोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा

Leave a Comment