Search

बोकारो: बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Bokaro: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के भूतनाथ मंदिर के पास हुई. 11 हजार वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रमोद कुमार प्रजापति के रूप में हुई है. मजदूर फुसरो का निवासी था. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/cji-said-in-front-of-pm-modi-governments-do-not-deliberately-implement-court-decisions-it-is-not-good-for-democracy/">पीएम

मोदी के सामने CJI ने कहा, कोर्ट के फैसलों पर सरकारें जानबूझकर अमल नहीं करतीं, लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं   

शव बीजीएच के मॉर्चरी में रखा गया है

प्रमोद दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था. मजदूर के परिजनों के आने तक शव को बीजीएच के मॉर्चरी में रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार पेड़ की टहनी टूट कर नीचे गिरा हुआ था. जिसे मजदूर हटा रहा था. घटना के पूर्व इसकी सूचना फुदनीडीह फीडर को दी गयी थी. लेकिन बिजली काटी नहीं गयी. इसमें एक गाय की भी मौत हो गयी थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लोगों ने कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. इसे भी पढ़ें- मुस्लिम">https://lagatar.in/muslim-personal-law-board-writes-letter-to-pm-modi-pleading-not-to-implement-uniform-civil-code-on-muslim-community/">मुस्लिम

पर्सनल लॉ बोर्ड ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, मुस्लिम समुदाय पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू न किये जाने की गुहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp