Search

बोकारो : आयकर की जांच के दायरे में फंसा लखपति क्लर्क फिर DMFT में पदस्थापित

Ranchi :  बोकारो जिला प्रशासन ने आयकर की जांच के दायरे में फंसे लखपति क्लर्क को फिर से DMFT में पदस्थापित कर दिया है. इसके अलावा दर्जन भर कर्मचारियों को छह महीने के अंतराल पर फिर से वहीं पदस्थापित कर दिया गया है, जहां से उन्हें हटाया गया था.

 

UDC की गाड़ी से मिला था 51 लाख नकद

बोकारो जिले के DMFT में पदस्थापित अपर डिविजन क्लर्क (UDC) राजेश पांडेय को 28 अगस्त की रात को नकद 51 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था. गोला थाना क्षेत्र में आधी रात को गाड़ियों की जांच के दौरान UDC की गाड़ी में एक कार्टन में 51 लाख रुपये नकद पाया गया था. 

 

पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान UDC ने यह दावा किया था कि राजेश पांडेय की गाड़ी से बरामद 51 लाख रुपये जमीन की बिक्री से संबंधित है. लेकिन उसका जवाब संतोषप्रद नहीं होने की वजह से पुलिस ने उस पैसे जब्त कर लिया और UDC को छोड़ दिया.

 

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग को पत्र लिखा. ताकि पैसों के सही स्रोत का पता लगाया जा सके. पुलिस का पत्र मिलने के बाद आयकर विभाग ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद पैसे को जब्त कर सरकारी खाते में जमा कर दिया. फिलाहाल आयकर विभाग द्वारा UDC के पास से जब्त पैसों के स्रोत की जांच की जा रही है.

 

नकद मिलने पर डीसी ने उसे DMFT के प्रभार से हटाया था

क्लर्क की गाड़ी से 51 लाख रुपये नकद जब्त किये जाने के बाद उपायुक्त ने उसे DMFT के प्रभार से हटा दिया. साथ ही सरकारी कर्मचारियों द्वारा एक लाख रुपये से अधिक नकद लेकर चलने के लिए अपर समाहर्ता से पैसे के वैध होने का प्रमाण पत्र लेने का आदेश जारी किया.

 

लेकिन कानूनन इस आदेश के गलत होने की वजह से उपायुक्त ने अपने इस आदेश को वापस ले लिया था.  साथ ही नवंबर 2025 में एक तबादला आदेश जारी कर UDC को फिर से DMFT में पदस्थापित कर दिया. उसे अंचल कार्यालय चास में पदस्थापित किया गया है. लेकिन उसे DMFT का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अतिरिक्त प्रभार की अवधि DMFT के ऑडिट पूरा होने तक निर्धारित की गई है.

 

कई कर्मियों को वहीं पदस्थापित किया, जहां से हटाया गया था

बोकारो जिला प्रशासन ने दर्जन भर ऐसे कर्मचारियों को कुछ ही महीने बाद उन्हीं जगहों पर पदस्थापित कर दिया है, जहां से उन्हें हटाया गया था. इस श्रेणी के कर्मचारियों में रेणु कुमारी, सुदर्शन राम, विजय कुमार, सुनील चंद्र पाल, हेमेंद्र कुमार, रामनंदन प्रसाद, अब्दुल मजीद अंसारी, अंजन रानी, बनारस महतो सहित अन्य कर्मचारियों के नाम शामिल हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp