से संबंध नहीं बताने वाले अंबानी की रिलायंस रिटेल ने किसानों से किया एग्रीमेंट
लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
क्षेत्र में हो रही चोरी
बता दे कि 2-3 दिन बीच करके चास थाना में चोरी की घटना हो ही जा रही है. बीते रात सोलागिडी के रहने वाले छोटू बाबू अंसारी के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. छोटू बाबू ने बताया कि वह कल शाम 6 बजे अपने घर का ताला बंद करके हॉस्पिटल गये हुए थे. उसकी पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट है. इसे भी पढ़ें -सुप्रीम">https://lagatar.in/hearing-on-agricultural-laws-in-supreme-court-today-farmers-have-been-agitating-for-one-and-a-half-months/16883/">सुप्रीमकोर्ट में कृषि कानूनों को लेकर सुनवाई आज, डेढ़ माह से किसान कर रहे आंदोलन
तलवार लेकर दिया घटना का अंजाम
देर रात छोटू बाबू के घर से आवाज सुनायी दी. आवाज मालिक के छोटे भाई को सुनायी दी. जो बगल में ही रहते है. जिसके बाद उनका छोटा बेटा घर से बाहर हल्ला करते हुए निकला. घर से निकलते ही देखा की कई लोग हाथ में तलवार लिये भाग रहे है. जिसके बाद छोटू बाबू को फोन पर जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/bodies-of-three-youths-recovered-police-found-many-important-clues-photographs-and-video-with-pistol-found-in-phone/16881/">तीनयुवकों का शव बरामद मामला : पुलिस को मिले कई अहम सुराग, फोन में मिला पिस्टल के साथ तस्वीर और वीडियो
गहने समेत कीमती सामान ले उड़े चोर
छोटू बाबू जब सुबह अपने घर पहुंचे. तो देखा कि घर का आलमीरा टूटा हुआ है. और घर के गहने जो लगभग 1.5 लाख के थे वो गायब है. 30 हजार रुपये नकद समे अन्य कीमती सामान भी चोरों अपने साथ ले गये. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-talk-to-cms-of-all-states-today-will-take-stock-of-preparation-for-vaccination/16878/">पीएममोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, वैक्सीनेशन की तैयारी का लेंगे जायजा
पुलिस कर रही मामले की जांच
चास थाना पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दे दी गई. जिसके बाद चास पुलिस मौके पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस चोरों की तलाशी के लिए कर रहे छापेमारी. इसे भी पढ़ें -रामगढ़ः">https://lagatar.in/ramgarh-17-year-old-boys-painful-death-in-selfie-affair/16862/">रामगढ़ःसेल्फी के चक्कर 17 वर्षीय लड़के की दर्दनाक मौत

Leave a Comment