गुप्ता ने दाईगुटू शिव मंदिर में रूद्राभिषेक किया, शिरोमणि अमरनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना)
बार भवन से डीसी ऑफिस तक निकाला विरोध मार्च
alt="" width="600" height="400" /> बोकारो डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव की अगुवाई में वकीलों ने बार भवन से डीसी ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला. अधिवक्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार के फैसले का विरोध किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वकीलों का कहना है कि कोर्ट फीस के वृद्धि होने से अब आम लोगों को न्याय मिलने में काफी परेशानी होगी. वकीलों ने आम लोगों से अपील की कि इस विधेयक के खिलाफ आप भी आगे आये. इसे भी पढ़ें : वायु">https://lagatar.in/air-force-trainer-plane-crashes-in-field-woman-pilots-life-saved/">वायु
सेना का ट्रेनर विमान खेत में गिरा, महिला पायलट की जान बची
शनिवार को प्रेस कॉफ्रेस कर दी थी जानकारी
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेस कर यह निर्देश जारी किया था कि सभी जिलों के सिविल कोर्ट और हाईकोर्ट के अधिवक्ता 25 जुलाई को अपने आप को न्यायिक कार्यों से दूर रखेंगे. अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से राज्यभर में न्यायिक कार्यों की रफ्तार लगभग थम सी गयी है. इसे भी पढ़ें : कोर्ट">https://lagatar.in/protest-across-the-state-against-court-fee-hike-jharkhands-lawyers-are-away-from-judicial-work/">कोर्टफीस वृद्धि का राज्य भर में विरोध, न्यायिक कार्यों से दूर हैं झारखंड के वकील