Bokaro: बोकारो जिले के पश्चिम बंगाल के बॉर्डर स्थित पिंडराजोरा में महायज्ञ होगा. पिंडराजोरा में शनिवार से श्री श्री1008 श्री हनुमान जी के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य मारुति नन्दन महायज्ञ की शुरुआत होगी. यज्ञ में बाराबंकी के भद्रास निवासी कृष्ण प्रिया पूज्य आरती ब्यास समेत अन्य प्रवचनकर्ता शामिल होंगे. 26 मार्च को जलयात्रा के साथ इस यज्ञ का 30 मार्च को समापन होगा.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना
पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु भी भाग लेंगे
यज्ञ समिति के संदीप कुमार इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यज्ञ में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के भी श्रद्धालु भाग लेंगे. इस दौरान मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. हालांकि कमिटी ने कोरोना को देखते हुए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. इसमें कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी कार्य होंगे.
इसे भी पढ़ें- झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो