Search

बोकारो : भारत बंद का मिला-जुला असर, रेलवे स्टेशन पर बढ़ायी गयी सुरक्षा

Bokaro : अग्निपथ योजना के विरोध में आज छात्र संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. इसके मद्देनजर बोकारो में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. बोकारो रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर आरपीएफ, जीआरपी बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. शहर का चप्पा-चप्पा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. (पढ़े, अग्निपथ">https://lagatar.in/bharat-bandh-in-protest-against-agneepath-scheme-grp-rpf-and-district-police-personnel-deployed-in-koderma/">अग्निपथ

योजना के विरोध में भारत बंद : कोडरमा में जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवान तैनात)

रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की कमान डीएसपी मुकेश कुमार ने संभाली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-1-copy-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बोकारो एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार बोकारो रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. रेलवे स्टेशन परिसर पर पुलिस जवान गस्त कर रहे हैं. स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. ताकि स्टेशन पर आकर कोई विरोध ना कर सके. मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह चौकसी रेलवे स्टेशन में बढ़ाई गयी है. इसे भी पढ़े : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-police-took-out-flag-march-regarding-bharat-bandh-appealed-for-peace/">कांड्रा

: भारत बंद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, की गई शांति बरतने की अपील

बोकारो में पहले की तरह दुकानें हैं खुली

भारत बंद का बोकारो में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. अब तक बंद समर्थक सड़कों पर नहीं उतरे हैं. पहले की तरह दुकानें खुली हुई है. गाड़ियां भी चल रही है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. हालांकि कई गाड़ियां रेलवे की तरफ से रद्द भी की गयी है. ऐसे में लोगों को थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/bharat-bandh-against-agneepath-wheels-of-539-trains-including-passenger-express-stopped-across-the-country/">अग्निपथ

के खिलाफ भारत बंद, देश भर में पैसेंजर-एक्सप्रेस सहित कुल 539 ट्रेनों के पहिये थमे, हजारों यात्री हलकान

देशभर में छात्र कर रहे अग्निपथ योजना का कर रहे विरोध

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध पिछले कुछ दिनों से हो रहा है. छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे है. छात्रों ने ट्रेन,बस समेत कई संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया. पिछले कुछ दिनों में पथराव समेत कई तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया. रांची में भी भारत बंद को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रांची में बीजेपी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसे भी पढ़े : BJPप्रत्याशी">https://lagatar.in/bjp-candidate-gangotri-kujur-hid-the-soil-theft-case-from-the-election-commission-wrong-information-given-in-the-affidavit/">BJPप्रत्याशी

गंगोत्री कुजूर ने ‘मिट्टी चोरी’ मामला इलेक्शन कमीशन से छिपाया, शपथ पत्र में दी गलत जानकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp