: मांडर में महिला की हत्या कर कुएं में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस इसे भी पढ़ें - सीपीआईएमएल">https://lagatar.in/cpiml-leader-kavita-krishnan-quits-all-party-posts-questions-russia-and-china-exposes-differences/">सीपीआईएमएल
नेता कविता कृष्णन ने पार्टी के सभी पद छोड़े, रूस और चीन पर सवाल दागे, मतभेद उजागर
गोमिया विधानसभा में एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर खराब
गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1 दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं. कई ट्रांसफार्मरों में तेल भी नहीं है. जिसके कारण ट्रांसफार्मर लगातार खराब हो रहे हैं. खराब पड़े ट्रांसफार्मर को विभाग बदल नहीं रहा है. उन्होंने कहा की सदन से लेकर सरकार तक इसकी मांगे रखी गई. ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गई .लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा की जनता किस से फरियाद लगाए ? कोई सुनने वाला नहीं है. लिहाजा आज हमें मजबूर होकर धरना पर बैठना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/babulal-marandi-stopped-the-work-of-ranchi-smart-city-said-first-rehabilitation-then-the-administration-should-run-bulldozers-on-the-houses/">रांचीस्मार्ट सिटी के काम को बाबूलाल मरांडी ने रुकवाया, कहा- पहले पुनर्वास, फिर घरों पर बुलडोजर चलाये प्रशासन
विभागीय अधिकारी तथा सरकार दोनों खामोश बैठी है
लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा के 3 गांव काशीताड़ एवं बिहोरडंडा गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा में 7 घंटे विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं है. जिससे पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही है , लेकिन विभागीय अधिकारी तथा सरकार दोनों इस मामले पर खामोश बैठी है. उन्होंने कहा कि यदि समस्या का निदान नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरकर बड़े आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें - 8">https://lagatar.in/body-of-8-year-old-girl-recovered-case-relatives-surrounded-harla-police-station-demanding-justice/">8साल की बच्ची का शव बरामद मामला : परिजनों ने हरला थाना का किया घेराव, न्याय की कर रहे मांग
आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति अनियमितता को लेकर कई बार हमने सदन में भी आवाज उठाया है. लेकिन महज आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो इसका खामियाजा विभाग को भुगतना पड़ेगा. हम जनहित को देखते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि कई गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, क्योंकि जर्जर तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी होता है. जिससे कारण कई लोगों ने अपनी की जान भी चली गयी हैं. कई मवेशियों की जाने जा चुकी है लेकिन विभाग इन जर्जर तारों को आज तक नहीं बदला. उन्होंने कहा कि विभाग व सरकार चुप रह सकती है, लेकिन जनता ने जो जनादेश देकर मुझे विधायक बनाया है. मैं जब तक विधायक हूं तब तक जनता के समस्याओं को लेकर आंदोलन करता रहूंगा. जनता की समस्याओं का निराकरण करना ही हमारा कर्तव्य है. इसे भी पढ़ें - आलमगीर">https://lagatar.in/alamgir-went-to-delhi-said-government-will-prove-majority-in-the-assembly-on-september-5/">आलमगीरगये दिल्ली, कहा- 5 सितंबर को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी सरकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment