: आनंद मार्ग प्रचारक संघ के कीर्तन में झूमे भक्त
आर-पार की होगी लड़ाई- नन्हे परवेज
प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हे परवेज ने कहा की अब आर-पार की लड़ाई संघ ने लड़ने का निर्णय लिया है. विधान सभा घेराव के बाद अगस्त क्रांति में आठ अगस्त को मंत्री आलमगीर आलम के यहां डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम किया जाएगा. उसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा. बैठक में सुनील चंद्र दास,कौशिक दे, सहदेव महतो, आनंद महथा, संत महथा, विनय गुरु, रामेश्वर महतो, प्रेमचंद रविदास, उमेश कुमार तूरी, सुरेश मांझी, छोटेलाल रजक, कुलदीप शेखर, अशोक कुमार महतो, प्रसादीलाल मांझी, अनिल कुमार महतो, नारायण बाउरी, बीरेंद्र कुमार महतो उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- स्कूल">https://lagatar.in/school-collapse-case-education-minister-took-responsibility-jagarnath-mahato-accepted-negligence/">स्कूलपर ठनका गिरने का मामला: शिक्षा मंत्री ने ली जिम्मेदारी, लापरवाही की बात स्वीकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment