Search

बोकारो : 1 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगे मनरेगा कर्मचारी

Bokaro :  झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की बोकारो इकाई की आपातकालीन बैठक हुई. स्थानीय सिटी पार्क में जिला अध्यक्ष सुनील चंद्र दास की अध्यक्षता में बैठक की गई. विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद नन्हे परवेज़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले ढाई वर्षों से ठगने का काम किया जा रहा है. मनरेगा कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय, स्थायीकरण, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ बीमा भी हेमंत सरकार लागू नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा की 01 अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु संघ द्वारा आह्वान किया गया. इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-devotees-dance-in-the-kirtan-of-anand-marg-pracharak-sangh/">आदित्यपुर

: आनंद मार्ग प्रचारक संघ के कीर्तन में झूमे भक्त

आर-पार की होगी लड़ाई- नन्हे परवेज

 प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हे परवेज ने कहा की अब आर-पार की लड़ाई संघ ने लड़ने का निर्णय लिया है. विधान सभा घेराव के बाद अगस्त क्रांति में आठ अगस्त को मंत्री आलमगीर आलम के यहां डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम किया जाएगा. उसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा. बैठक में सुनील चंद्र दास,कौशिक दे, सहदेव महतो, आनंद महथा, संत महथा, विनय गुरु, रामेश्वर महतो, प्रेमचंद रविदास, उमेश कुमार तूरी, सुरेश मांझी, छोटेलाल रजक, कुलदीप शेखर, अशोक कुमार महतो, प्रसादीलाल मांझी, अनिल कुमार महतो, नारायण बाउरी, बीरेंद्र कुमार महतो उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- स्कूल">https://lagatar.in/school-collapse-case-education-minister-took-responsibility-jagarnath-mahato-accepted-negligence/">स्कूल

पर ठनका गिरने का मामला: शिक्षा मंत्री ने ली जिम्मेदारी, लापरवाही की बात स्वीकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp