Bokaro: जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत चास और चंदनकियारी प्रखंड में होनेवाले चुनाव को लेकर पुख्ता तैयारी की गयी है. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और मतदान कर्मी (पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू और पी थ्री) गुरुवार सुबह बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर तीन स्थित बोकारो सिनीयर सेकेंडरी हाईस्कूल से रवाना होंगे. इसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री और अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-civil-court-sent-the-matter-to-fast-track-court-hearing-on-30th-demand-to-stop-entry-of-muslims/">ज्ञानवापी
केस : सिविल कोर्ट ने मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा, सुनवाई 30 को, मुस्लिमों की इंट्री रोके जाने की मांग बता दें कि चौथे चरण के तहत 27 मई को चास और चंदनकियारी प्रखंड में वोटिंग होगी. इसमें कुल 4 लाख 31 हजार 868 मतदाता वोटिंग करेंगे. इसमें पुरूष वोटरों की संख्या 225020, महिला वोटरों की संख्या 206841 और ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 7 है. जानकारी के अनुसार जिले में चौथे चरण के मतदान को लेकर कुल 128 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें चास और चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में कुल 45 आदर्श मतदान केंद्र शामिल हैं. इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाओं के साथ अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. चास प्रखंड में 35 और चंदनकियारी प्रखंड में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसे भी पढ़ें- एलआईसी">https://lagatar.in/after-lic-modi-government-will-sell-stake-in-hindustan-zinc-stamped-in-cabinet-meeting/">एलआईसी
के बाद हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर [wpse_comments_template]
बोकारो: चौथे चरण के मतदान में 4 लाख से अधिक वोटर करेंगे वोटिंग

Leave a Comment