Search

बोकारो: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त

Bokaro: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई. इसमें जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के अराजू पंचायत से एकमात्र प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य सुनिता टुडू हैं. उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. घोषणा के बाद निर्वाची पदाधिकारी सादात अनवर ने प्रत्याशी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इसे भी पढ़ें-   जर्मनी">https://lagatar.in/pm-modi-meets-german-chancellor-olaf-scholz-discusses-important-issues/">जर्मनी

के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मिले पीएम मोदी, अहम मुद्दों पर चर्चा  
बेरमो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 201 प्रत्याशी हैं. इसमें विभिन्न पंचायतों के कुल 78 पंचायत सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बेरमो मधु कुमारी ने 78 में से 44 ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया. 4 मई को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. 19 मई को मतदान और मतगणना 22 मई को होगी. इसे भी पढ़ें-  राज्यसभा">https://lagatar.in/jharkhand-news-in-the-rajya-sabha-elections-the-five-mlas-of-jharkhand-democratic-front-will-be-on-the-path-of-ekla-chalo/">राज्यसभा

चुनाव में एकला चलो की राह पर होंगे झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के पांचों विधायक !   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp