Search

बोकारो : बरमसिया हत्याकांड में एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Bokaro : बोकारो जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह में 14 मई को एक युवक सहदेव बाउरी (28 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के रंजीत बाउरी के पुत्र जयदेव बाउरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू और अभियुक्त का खून से सना गमछा बरामद किया गया है. जयदेव बाउरी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका सहदेव बाउरी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसने चाकू से सहदेव बाउरी के गले पर वार कर दिया. यह जानकारी चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बरमसिया ओपी में प्रेसवार्ता कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि गांव में भोक्ता पर्व के अवसर पर छऊ नृत्य चल रहा था. सहदेव बाउरी कार्यक्रम में गया हुआ था. इसी दौरान अभियुक्त जयदेव बाउरी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था. अभियुक्त ने बताया है कि उसने घटना को अकेले ही अंजाम दिया है. छापेमारी टीम में बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार, एसआई राहुल सिंह, एएसआई सुनील उरांव, शिवशंकर प्रसाद, रंजीत कुमार चौधरी शामिल थे. यह भी पढ़ें : सरना">https://lagatar.in/statewide-protest-on-26th-demanding-sarna-dharma-code/">सरना

धर्म कोड की मांग को लेकर 26 को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन
 
Follow us on WhatsApp