Bokaro: मंडलकारा चास और अनुमंडल कारा तेनूघाट में रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया. झालसा और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार यह शिविर लगाया गया. इस जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिए एक बेंच का गठन बोकारो सिविल कोर्ट और एक बेंच का गठन अनुमंडल न्यायालय तेनूघाट में किया गया था. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/on-the-day-of-pm-narendra-modis-birthday-8-cheetahs-stepped-on-the-soil-of-india-pm-said-welcome-the-guests/">पीएम
नरेंद्र मोदी के बर्थडे के दिन 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, पीएम बोले- मेहमानों का करें स्वागत बोकारो बेंच के सदस्य मीनाक्षी वर्मा न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो और पैनल अधिवक्ता भागीरथ महतो और तेनुघाट बेंच के सदस्य अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डीके साहू व पैनल अधिवक्ता रितेश कुमार जयसवाल थे. साथ ही मंडल कारा चास में एक ऑनलाइन विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन बोकारो सिविल कोर्ट से किया गया. इसमें वक्ताओं द्वारा चास जेल के कैदियों को कानूनी जानकारी दी गई. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव निभा रंजना लकड़ा ने दी. इसे भी पढ़ें– मुक्ति">https://lagatar.in/27-unclaimed-dead-bodies-were-cremated-by-mukti-sanstha-1344-dead-bodies-got-salvation-so-far/">मुक्ति
संस्था द्वारा 27 लावारिस शवों का किया गया अंतिम संस्कार, अब तक 1344 शवों को मिला मोक्ष [wpse_comments_template]
बोकारो: तेनूघाट जेल में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
















































































Leave a Comment