Search

बोकारो: बाल अधिकार संरक्षण अभियान के तहत बच्चों को किया जागरूक

Bokaro: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में बाल अधिकार संरक्षण जागरुकता अभियान चलाया गया. बसंती चौक के खटाल बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल अधिकार कार्यकर्ता सह मनोवैज्ञानिक डॉ प्रभाकर कुमार ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों  को बाल अधिकार और कानून के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चों पर किसी भी तरह का शोषण होने पर स्थानीय पुलिस या 1098 पर सूचित करें. इसे भी पढ़ें- हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो

मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप     

बच्चों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनें

उन्होंने बाल शोषण के सभी प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए चुप्पी व मिथ्या पूर्वाग्रहों को तोड़कर बच्चों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए आगे आकर हितधारकों तक बात पहुंचाने की बात कही. कहा कि अभिभावक बच्चों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनें ताकि बाल शोषण से समाज को बचाया जा सके. जागरुकता के माध्यम से बाल मुद्दों, भूर्ण हत्या, लिंग असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दुर्व्यहार, मानव व्यापार और बाल यौन शोषण पर प्रकाश डाला. जागरुकता अभियान में मास्क वितरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. अंत में उन्होंने बच्चों से विषयों से संबंधित प्रश्न पूछ कर चॉकलेट व स्टेशनरी सामग्री का वितरण कर उत्साहवर्धन किया. अभियान में अभिषेक आनंद और ऋषभ कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-senas-mouthpiece-saamna-attacked-pm-modi-on-pok-calling-surgical-strike-a-small-firecracker/">शिवसेना

के मुखपत्र सामना ने Surgical Strike को छोटा पटाखा बताते हुए पीओके पर पीएम मोदी को घेरा   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp