Bokaro: बोकारो जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. बोकारो पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट पुलिस पदाधिकारियों की एक साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के एडिशनल एसपी, गिरिडीह के एसपी और धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग के डीएसपी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-रिपोर्ट">https://lagatar.in/revealed-in-the-report-india-tops-in-internet-service-shutdown-some-districts-of-jharkhand-also-had-shutdown/">रिपोर्ट
में खुलासा : इंटरनेट सेवा बंद करने के मामले में भारत शीर्ष पर, झारखंड के कुछ जिलों में भी किया था शटडाउन बैठक में आगामी चुनाव के दौरान अपराधकर्मियों की धरपकड़, नशे के कारोबार को रोकने और चुनाव में एक दूसरे को सहयोग करने की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे के जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर सहयोग करने की बात कही गयी. बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहां कि बोकारो जिले में पंचायत चुनाव होना है. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-ccl-made-beautiful-garden-from-waste-planted-fruit-trees/">बेरमो:
CCL ने कचरे से बनाया खूबसूरत उद्यान, लगाये फलदार पौधे ऐसे में दूसरे राज्य से पुरुलिया जिला और दूसरे जिले से धनबाद गिरिडीह, हजारीबाग और रामगढ़ जिले का बॉर्डर बोकारो जिले से लगा हुआ है. ऐसे में अपराधकर्मियों की धरपकड़, शराब गांजा, हेरोइन की तस्करी को रोकने और हथियार के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर चर्चा की गयी है. ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके. [wpse_comments_template
पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो पुलिस अलर्ट, इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

Leave a Comment