Bokaro : बोकारो पुलिस ने नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी डाही गांव में हुई डकैती का खुलासा करते हुए इसमें शामिल छह युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार, सोना-चांदी के जेवरात व नकद रुपए बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि महतो, हासिम शेख, किशन पंडित और मुकेश सोनार शामिल हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि यह गिरोह चिरूडीह व धनबाद में हुई डकैतियों में भी शामिल था.
गिरोह के दो मुख्य सदस्यों विक्रम कुमार व हासिम शेख के खिलाफ धनबाद जिले के कतरास, तेतुलमारी, नावाडीह व बोकारो जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
18 अगस्त को धनेश्वर साहू के घर में हुई थी डकैती
बोकारो एसपी ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18 अगस्त को धनेश्वर साहू की शिकायत पर डकैती का मामला दर्ज किया गया था. इस घटना के बाद एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. 26 अगस्त को जांच टीम ने धनबाद के ईस्ट बसुरिया में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका. कार में सवार चार लोगों विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार और हासिम शेख को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने किशन पंडित के घर से दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक कारबाइन और छह गोलियां बरामद की. नावाडीह के बोदरो गांव निवासी मुकेश सोनार के पास से 10 ग्राम सोना और 470 ग्राम चांदी बरामद की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment