Search

रांची नगर निगम में हड़ताल, कर्मचारियों ने बोला- अबकी बार आर-पार!

Ranchi : रांची नगर निगम के कर्मचारी इन दिनों गुस्से में हैं और लगातार हड़ताल पर बैठे हैं. वजह है – नियमों की अनदेखी, बाहर से भर्ती, मृतक कर्मचारी के परिवार को नौकरी व पेंशन न मिलना और प्रमोशन-पेंशन जैसी पुरानी मांगों को नजरअंदाज करना.

 

स्व. नकुल तिर्की का मामला

हाल ही में निगम के कर्मचारी स्व. नकुल तिर्की का निधन हो गया. पहले से यह परंपरा रही है कि निगम मृतक कर्मचारी के परिवार को तुरंत शोक राशि और अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद देता था. लेकिन इस बार न तो परिवार को सही जानकारी दी गई और न ही पूरा सहयोग मिला. इससे कर्मचारियों में काफी गुस्सा है.

 

यही नहीं, 26 अगस्त को स्व. नकुल तिर्की की पत्नी सरिता देवी ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासक महोदय को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी.

 

6 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति पर बवाल 

कर्मचारी संघ का कहना है कि निगम प्रशासन ने 6 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति बिना नियम और बिना स्वीकृति के कर दी है. जबकि नगर निगम अधिनियम 2011 के मुताबिक किसी भी पद पर नियुक्ति से पहले राज्य सरकार और स्थायी समिति (समन्वय समिति) की मंजूरी जरूरी होती है. यानी कर्मचारियों के अनुसार ये पूरी नियुक्ति प्रक्रिया ही गलत है.

 

संघ का आरोप है कि निगम के कुछ अधिकारी जानबूझकर फाइल घुमा-फिरा कर गलत प्रस्ताव पास करवा रहे हैं और इसका खामियाजा पुराने कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है.


कर्मचारियों की मुख्य मांगें

1. बाहर से नियुक्ति बंद कर निगम के ही योग्य कर्मचारियों को प्रमोशन व स्थायी नौकरी दी जाए.
2. स्व. नकुल तिर्की की पत्नी सरिता देवी को नौकरी और आजीवन पेंशन दिया जाए.
3. निगम कर्मचारियों को भी राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले.
4. पुराने कर्मचारियों की पेंडिंग प्रमोशन और पेंशन की मांग जल्द पूरी की जाए.
5. दीपक रमक जैसे कर्मचारियों के पेंडिंग पेंशन मामलों को जल्द निपटाया जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp