Search

बोकारो: पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

Bokaro: चास पुलिस ने विद्यापति नगर में हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए इस मामले में चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया. साथ ही लूटे गये जेवरात बरामद कर लिये. घटना बुधवार को हुई थी. जिसमें अपराधकर्मियों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं   

महिला घर में बच्ची के साथ अकेली थी

डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि इस घटना का सुत्रधार घर आनेवाला प्रीतम दास है. प्रीतम ने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. बदमाश कल दिन के 11 बजे घर के दरवाजे की कुंडी खोलकर घुसे थे. तब वृद्ध महिला घर में नन्ही बच्ची के साथ अकेली थी. बदमाशों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही सोने का कंगन, चेन और बाली लूटकर भाग गये. पुलिस टीम ने छापेमारी की और सभी आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamtas-answer-to-modi-government-if-the-center-clears-the-dues-then-tax-on-petrol-and-diesel-will-not-be-taken-for-five-years/">ममता

का मोदी सरकार को जवाब, अगर केंद्र बकाया क्लियर कर दे तो पांच साल तक नहीं लेंगे पेट्रोल-डीजल पर टैक्स
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp