मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं
महिला घर में बच्ची के साथ अकेली थी
डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि इस घटना का सुत्रधार घर आनेवाला प्रीतम दास है. प्रीतम ने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. बदमाश कल दिन के 11 बजे घर के दरवाजे की कुंडी खोलकर घुसे थे. तब वृद्ध महिला घर में नन्ही बच्ची के साथ अकेली थी. बदमाशों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही सोने का कंगन, चेन और बाली लूटकर भाग गये. पुलिस टीम ने छापेमारी की और सभी आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamtas-answer-to-modi-government-if-the-center-clears-the-dues-then-tax-on-petrol-and-diesel-will-not-be-taken-for-five-years/">ममताका मोदी सरकार को जवाब, अगर केंद्र बकाया क्लियर कर दे तो पांच साल तक नहीं लेंगे पेट्रोल-डीजल पर टैक्स [wpse_comments_template]

Leave a Comment