: अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ और हंगामा मामले में 8 नामजद, 180 अज्ञात के ऊपर मामला दर्ज )
व्हाट्सएप ग्रुप से विरोध-प्रदर्शन और रैली निकाले जाने की सूचना
चास थाना प्रभारी रामप्रवेश सिंह ने लगातार डॉट इन से इस बारे में बात की. रामप्रवेश सिंह ने बताया कि उन्हें विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्हें सूचना मिली है कि सरकार की योजना अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन और रैली निकाली जायेगी. इसलिए चास थाना क्षेत्र के गर्गा पुल और विभिन्न इलाकों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. ताकि सरकारी संपत्तियों को नुकसान ना पहुंचे. इसे भी पढ़े : अफगानिस्तान">https://lagatar.in/terrorist-attack-on-gurdwara-karte-parwan-in-kabul-capital-of-afghanistan-needle-of-suspicion-on-isis-khorasan/">अफगानिस्तानकी राजधानी काबुल में गुरुद्वारा करते परवान पर आतंकी हमला, ISIS खुरासान पर शक की सूई
युवाओं ने रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर किया था हंगामा
बता दें कि बोकारो में कल भी युवा वर्ग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. योजना के विरोध में युवाओं ने बोकारो रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पहुंचकर सरकार की नीति का विरोध करते हुए हंगामा किया था. इस दौरान युवाओं की आरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों के साथ झड़प भी हुई थी. इसी को लेकर जिला प्रशासन आज भी पूरे तरह से कमर कसे हुए हैं. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-will-brainstorm-with-army-officers-today-regarding-agneepath-plan-10percent-reservation-for-agniveers-in-capf-and-assam-rifles/">अग्निपथयोजना को लेकर आज राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन, CAPF और असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment