Search

बोकारो पुलिस ने पुलिया के नीचे से केन बम किया बरामद, छानबीन जारी

सीआरपीएफ ने की जांच

Bokaro: बोकारो के गांधी नगर की पुलिस ने सोमवार को पुलिया के नीचे से एक केन बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस ने खासमहल परियोजना के पास मुख्य सड़क में बने पुलिया के नीचे से केन बम बरामद किया. एसपी चंदन कुमार झा ने इसकी पुष्टि की.

इसे भी पढ़ें- PM">https://lagatar.in/bjp-leaders-told-pm-modis-achievements-historic/78214/">PM

मोदी की उपलब्धियों को बीजेपी नेताओं ने बताया ऐतिहासिक, गरीबों के बीच भोजन, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण       

खासमहल परियोजना इलाके में मिला बम

बोकारो एसपी ने बताया कि सुबह इस बारे में सूचना मिली थी. बताया गया था कि खासमहल परियोजना के पास बोकारो थर्मल जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे एक केन बम रखा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना और सीआरपीएफ ने पहुंचकर जांच की और केन बम बरामद कर लिया. अब उसे डिफ्यूज करने की तैयारी की जा रही है.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-teachers-are-in-a-state-of-disarray-contracted-teachers-did-not-get-salary-for-two-and-a-half-years-guest-teachers-of-second-shift/78510/">रांची

यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का हाल बेहाल, अनुबंधित शिक्षकों को सवा साल तो द्वितीय पाली के अतिथि शिक्षकों को दो साल से नहीं मिला वेतन  

एसपी ने कहा कि केन बम का वजन और उसकी क्षमता का पता लगाया जा रहा है. इस केन बेम को नक्सलियों ने लगाया था या फिर किसी दूसरे ने लगाया था, इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि खासमहल का पूरा इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. पहले भी यहां कई बार नक्सली हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. कई जवानों की मौत भी हो चुकी है. इस इलाके में गश्ती में पुलिस काफी सतर्कता बरतती है.

इसे भी पढ़ें-  कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-ashok-chavan-described-gadkari-as-a-great-person/78321/">कांग्रेस

नेता अशोक चव्हाण ने गडकरी को बेहतरीन व्यक्ति बताया, कहा, वे गलत पार्टी में, मोदी ने पर कतर दिये      

 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp