विस्थापितों ने बरवाघाट शवदाह गृह में की बैठक, नियोजन या अधिग्रहित जमीन वापसी की मांग
क्या है कथित लव जेहाद का मामला ?
बता दें कि बोकारो पुलिस के वांछित आरजू मलिक ने एक छात्रा को प्यार के झांसे में लेकर शादी की. उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब लड़की तैयार नहीं हुई, तो उसके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो, आरजू ने अपने दूसरे साथियों के साथ संबंध बनाने के लिए उसे मजबूर किया. बताया जा रहा है कि, लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. मामले ने आज नया मोड़ ले लिया है. बीती रात मुख्य आरोपी को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है. गोली मारने के मामले में उसी लड़की के परिजनों को अभियुक्त बनाया गया है. इधर अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं कि, आरजू ने दबाव बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि गोली मारने की घटना जमुई में हुई है. अब पुलिस भी पेशोपेश में पड़ गई है. लेकिन बोकारो पुलिस इलाज के बाद आरजू को रिमांड पर लेने का मन बना रही है. इधर एसपी चंदन झा ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और गहनता से पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-health-minister-banna-gupta-opposed-the-new-agriculture-law-said-it-will-make-farmers-bonded-laborers/27239/">बोकारो:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नए कृषि कानून का किया विरोध, कहा- ये किसानों को बंधुआ मजदूर बना देगा

Leave a Comment