Bokaro: चास पुलिस ने रुपया चोरी होने के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी. चास एसडीपीओ ने बताया कि 31 अगस्त की शाम प्रकाश कुमार सिन्हा उर्फ पापे बाइक से एयरटेल पेमेंट बैंक का कलेक्शन 10,58,010 रुपए बैग में लेकर अपने घर शिवपुरी कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान जोधाडीह मोड़ पर टेंपू से टकराकर गिर गये. इससे बैग गिर गया. कुछ दूर जाने पर पता चला तो उन्होंने खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. तब उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें– राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-our-journey-is-against-the-ideology-of-bjp-and-rss-media-not-with-the-opposition/">राहुल
गांधी ने कहा, हमारी यात्रा भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ, मीडिया विपक्ष के साथ नहीं एसपी के निर्देश पर चास एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने अनुसंधान के क्रम में नौ दिन बाद 9 सितंबर को संगीता देवी के घर से 3,81,000 रुपए और नकुल महतो और उनकी पत्नी पिंकी देवी के पास से 2,07,590 रुपए बरामद किये. वहीं पति-पत्नी ने उसमें से 4,40,000 रुपए को इंडियन बैंक में जमा कर दिया था, जिसे फ्रिज करा दिया गया. पुलिस ने इस मामले में रुपए के अलावा चोरी में इस्तेमाल किया गया बाइक और बैग बरामद किया. साथ ही पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें– भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-bjp-wants-to-divide-the-country-on-the-basis-of-religion-and-language-rahul/">भारत
जोड़ो यात्रा : धर्म और भाषा के आधार पर देश को बांटना चाहती है बीजेपी : राहुल [wpse_comments_template]
बोकारो: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार











































































Leave a Comment