Bokaro: बोकारो पुलिस ने शुक्रवार को आकाश गोप हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में नकुल गोप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बरमसिया ओपी के मोहनपुर से की. पुलिस ने 29 मार्च 2021 को बोकारो इस्पात संयंत्र के अंदर संचालित कैंटीन से आकाश का शव बरामद किया था. मृतक के भाई सुनील गोप की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सिटी इंस्पेक्टर संतोष कुमार राणा ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि आरोपी नकुल की बहन की शादी मृतक के चाचा के घर में हुई थी. इसे भी पढ़ें- एडवरटाइजिंग">https://lagatar.in/workshop-on-role-of-social-media-in-advertising-and-marketing-at-ss-memorial-college/">एडवरटाइजिंग
व मार्केटिंग में सोशल मीडिया की भूमिका पर एसएस मेमोरियल कॉलेज में कार्यशाला उन्होंने बताया कि आरोपी के बहनोई व मृतक के परिवार के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. जमीन विवाद के इसी संघर्ष में आरोपी के बहनोई को जेल जाना पड़ा था. उसे 10 साल की सजा भी हुई थी. बहनोई के जेल जाने व सजा होने की घटना से आरोपी परेशान था. हत्या से पूर्व भी आरोपी मृतक से कई बार केस उठाने का दबाव बना चुका था. जब बात नहीं बनी तो बहनोई का प्रतिशोध लेने के लिए आरोपी ने मृतक के हत्या की रणनीति बनाई. वह भी बीएसएल प्लांट के अंदर दूसरे कैंटीन में काम करता था. घात लगाकर होली से ठीक पहले आरोपी रात को आकाश के कैंटीन में पहुंचा. फिर भोथरे हथियार से प्रहार कर आकाश को मौत के घाट उतार दिया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल
ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा! [wpse_comments_template]
बोकारो: पुलिस ने आकाश गोप हत्याकांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

Leave a Comment