Bokaro: बोकारो जिला में शिक्षा विभाग में गड़बड़ी उजागर हुई है. बिना पद सृजित किये ही जिले के उत्क्रमित विद्यालयों में 9 शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है. यही नहीं पदस्थापित शिक्षक दो सालों से वेतन भी ले रहे हैं. अब तक 1.38 करोड़ रुपए इन शिक्षकों को भुगतान कर दिया गया है. यह पदस्थापन डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद किया गया था. इन शिक्षकों का पदस्थापना उत्क्रमित हाईस्कूल शरजोरी, शिबूटांड़, मानगो और गनीयाटो में किया गया था.
इसे भी पढ़ें- CM और जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए, आमजन की भाषा में होना चाहिए…
अब विभाग यदि समायोजन करता है तो पहले किसी स्कूलों में पदस्थापन कर इन्हें प्रतिनियुक्ति करना होगा. दिलचस्प बात है कि बिना पद के पदस्थापन कैसे हुआ. डीईओ नीलम आइलीन टोप्पो ने कहा कि चूक हुई है. लेकिन वित्तीय अनियमितता का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को रखकर पढ़ाई के लिए कहीं ना कहीं से भुगतान करना था. उन्होंने कहा कि हमलोग किसी विद्यालय में उनको दिखाएंगे और उनसे काम लेंगे.
इसे भी पढ़ें- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, मुस्लिम समुदाय पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू न किये जाने की गुहार