Bokaro: जिले के सेक्टर फोर थाना क्षेत्र स्थित कूलिंग पौंड दो के तटबंध की तलहटी से एक रेलकर्मी की मोबाइल फोन एवं मास्क, चप्पल पुलिस ने बरामद किया है. जबकि रेलकर्मी अभी भी लापता है. लापता रेलकर्मी के रिश्तेदार के मुताबिक सुबह 7 बजे मॉर्निंग वाक के लिए घर से निकले के बाद काफी देर तक नहीं लौटे तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. सेक्टर 4 के थानाध्यक्ष ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया और परिवार को सेक्टर 9 थाना भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: दम्पत्ति के मामूली विवाद में पति की गई जान, जानिए पूरा मामला
वीडियो देखें-
मोबाइल लोकेशन और डॉग स्क्वायड की मदद
सेक्टर 9 थाना प्रभारी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता ने मोबाइल लोकेशन से शख्स को तलाशने की कोशिश की. गायब युवक का मोबाइल लोकेशन कूलिंग पौंड 2 के पास मिला. जहां पुलिस पहुंची वहां से मोबाइल और मास्क पुलिस ने बरामद किया. गायब युवक सेक्टर 9 स्ट्रीट 17 के रहने वाले 30 वर्षीय मंजीत कुमार नायक है. जो मैसूर में पोस्टेड रेलवे के ग्रुप-सी में टेक्नीशियन है. फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से युवक को खोजने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, एक दिन में रिकॉर्ड 194 मामले
युवक को तलाशने के लिए गोताखोरों की मदद
पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को कूलिंग पॉन्ड में खोजने की बात कह रही है. हालांकि घटना सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के कूलिंग पॉन्ड 2 की है. लेकिन जांच सेक्टर 9 की पुलिस कर रही हैं. थानाध्यक्ष जयगोविंद गुप्ता के मुताबिक लापता युवक पहले से डिप्रेशन में था. हालांकि जबतक शव बरामद नहीं की जाता, तबतक कुछ भी कहना मुश्किल होगा.
इसे भी पढ़ें- बोकारो जिला प्रशासन ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान, लोगों का काटा गया चालान