Search

बोकारो: रोटरी क्लब ने बढ़ाया मदद का हाथ, महिला स्वास्थ्य मित्रों को दिया छाता

Bokaro: चास रोटरी क्लब ने सामाजिक दायित्व के तहत महिला स्वास्थ्य मित्रों को छाता दिया. चंदनकियारी क्षेत्र के चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला स्वास्थ्य मित्रों को ये सौगात दिया गया. साथ ही खाना-मिठाई और दूध भी स्वास्थ्य मित्रों को दिये गये. चास रोटरी क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र और सभी महिला स्वास्थ्य मित्रों का कार्य बेहद प्रशंसनीय है.

इंग्लैंड की लिंडसे की प्रशंसा

चास रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने चंदनकियारी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इंग्लैंड से आकर विगत 40 वर्षों से कार्य करने के लिए लिंडसे की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 35 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 600 गांवों में महिला स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति कर उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहद अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय सेवा उपलब्ध कराई है. इन महिला स्वास्थ्य मित्रों को उनके बेहतर कार्य के लिए छाता उपलब्ध करा कर उनके कार्यों का सम्मान किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-165">https://lagatar.in/record-8-47-lakh-new-members-joined-jharkhand-congress-in-165-day-campaign-4-62-lakh-were-made-in-2015/">165

दिन के अभियान में झारखंड कांग्रेस में जुड़े रिकॉर्ड 8.47 लाख नए सदस्य, 2015 में बने थे 4.62 लाख
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/TTTT-2-2-1024x372.jpg"

alt="" width="1024" height="372" />

"महिला स्वास्थ्य मित्रों का कार्य चुनौतीपूर्ण"

कार्यक्रम की संयोजिका डिंपल कौर ने इन स्वास्थ्य मित्रों के कार्य को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया. चास रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुमन और विपिन अग्रवाल ने भी संयुक्त रूप से कहा कि इन महिला स्वास्थ्य मित्रों का कार्य बेहद कठिन एवं प्रशंसनीय है. वहीं चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र की संचालिका लिंडसे ने चास रोटरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला स्वास्थ्य मित्रों के बीच खुशी बांटकर उन्हें प्रोत्साहित करने का नेक कार्य किया गया है. चास रोटरी की सचिव पूजा बैद ने कहा कि आगे भी रोटरी चास अपने सामाजिक दायित्व निभाता रहेगा.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर लिंडसे को भी सम्मानित किया गया. जबकि डॉ सुमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में गौरव रस्तोगी, श्वेता रस्तोगी, मनप्रीत कौर, चनप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, अर्चना सिंह, संजय रस्तोगी, शैल रस्तोगी, विपिन अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, मनजीत सिंह समेत महिला स्वास्थ्य मित्र मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-freedom-to-be-given-to-undertrial-prisoners-of-west-singhbhum-till-independence-day/">चाईबासा

: स्वतंत्रता दिवस तक पश्चिम सिंहभूम के विचाराधीन कैदियों को मिलेगी आजादी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp