Bokaro : बोकारो में दस अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिये शहर में वाहनों के आवागमन के लिये रुट निर्धारित कर दिये गये हैं.10 अप्रैल को जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने,यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल दंडाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने आदेश जारी किया है. जिसके तहत बालीडीह से उकरीद मोड़ तक के रास्ते में 10 अप्रैल की दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद किया गया है . वैकल्पिक मार्ग के रूप में औद्योगिक ओपी क्षेत्र माराफारी होते हुए दो पहिया / चार पहिया वाहन आ-जा सकेंगे. इसे भी पढ़ें-SC">https://lagatar.in/sc-order-whoever-is-the-owner-of-the-property-it-will-be-of-the-center-under-the-coal-mines-act/">SC
का आदेश, संपत्ति का मालिक कोई भी हो, वह कोयला खदान अधिनियम के तहत केंद्र की होगी वही चास थाना क्षेत्र अंतर्गत जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक, महावीर चौक से धर्मशाला मोड़ तक दोपहर 02 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चेकपोस्ट से धर्मशाला तक एक लेन पर वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से चलता रहेगा. साथ ही पुरूलिया की ओर से आनेवाले बड़ी वाहनों को आईटीआई मोड़ के पहले, धनबाद की ओर से आने वाले वाहनों को तेलमच्चो ब्रिज के पास तथा इलेक्ट्रोस्टील से आने वाले वाहनों को तलगड़िया मोड़ के पास रोकी जायेगी. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-annual-mine-safety-week-begins-in-dhori-area-of-ccl/">बेरमो:
CCL के ढोरी एरिया में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह शुरू तेलमच्चो से कोई वाहन सेक्टर-11 होते हुए शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा.इसके लिये अनुमंडल दंडाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा है कि सभी संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही थाना प्रभारी हरला यह सुनिश्चित करेंगे कि तेलमच्चो से कोई वाहन सेक्टर-11 होते हुए शहरी क्षेत्र में प्रवेश न करे. उन्होंने कहा कि यह आदेश 10 अप्रैल के लिए प्रभावी होगा. [wpse_comments_template]
बोकारो : रामनवमी को लेकर रूट निर्धारित, कुछ रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन

Leave a Comment