कजरी गाकर हुई कार्यक्रम की शुरुआत
Bokaro : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से सावन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने सावन पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के चंद्रयान तीन के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की उपलब्धि पर जश्न मनाकर किया गया. रंगारंग में कुंजला ने अपनी टीम के साथ मिलकर कजरी की प्रस्तुति की. मौके पर श्रीमोई, जेसिंटा, तुषार, अनीश ,मानसी, रानी अग्रवाल, अलका, खोनेन, बिन्नी, अनिल त्रेहान, पूनम त्रेहान, भवानी शंकर जायसवाल, शीला जायसवाल, घनश्याम दास, नीलम, संजय जैन, सुनीता जैन, डॉ राजदीप, संध्या राज, रो. संजय तिवारी, अनुपमा तिवारी, प्रदीप रे, चंद्रिमा रे आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bermo-opposition-is-distributing-notes-in-lieu-of-votes-public-should-answer-this-hemant/">यहभी पढ़ें: बेरमो : वोट के बदले नोट बांट रहा विपक्ष, जनता इसका जवाब दे- हेमंत [wpse_comments_template]
Leave a Comment