Bokaro: शहर के सेक्टर चार में सूर्य मंदिर के पास बीते दिन DPS स्कूल की एक तेज रफ्तार बस ने 48 वर्षीय भेलपुरी विक्रेता धनेश्वर यादव को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पास के अपने झोपड़ी से निकलकर सड़क पार कर शौच के लिए जा रहा था. जो बस की चपेट में आ गया.
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ परिजन की वार्ता हुई. जिसमें सरकारी प्रावधान के तहत आश्रित को हर संभव मदद पहुंचने का वादा किया गया. साथ ही कहा गया कि स्कूल प्रबंधन मृतक की पत्नी व एक बेटे को नौकरी देगी, साथ ही एक बेटे के पढ़ाई का खर्च वहन करेगी.
इसके अलावा बस ऑनर की ओर से आश्रित को दो लाख का सहायता राशि दिया जाएगा. साथ ही बस के इंश्योरेंस का रुपया भी आश्रित को दिया जायेगा. पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment