Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के पत्रकारों की बैठक बुधवार को शिवाजी चौक पर हुई. बैठक में कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला निवासी वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर महतो व उनके परिजजनों के साथ कसमार थाना के एसआई रोजिद आलम द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की कड़ी निंदा की गई. नागेश्वर महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे एसआई रोजिद आलम दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे. रोजिद आलम ने खुद को थाना प्रभारी बताकर धौंस दिखानी शुरू कर दी. बार-बार पूछने के बावजूद घर आने का कारण नहीं बताया और घर के अंदर प्रवेश कर परिवार के महिला व पुरुष सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया. पत्रकारों ने कहा कि नागेश्वर महतो क्षेत्र के ईमानदार व सरल स्वभाव के पत्रकार हैं. उनके साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बोकारो एसपी से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कसमार व पेटरवार के पत्रकार आंदोलन करने को मजबूर होंगे. बैठक में पत्रकार दीपक सवाल, शेखर शरदेंदु, रमेश चंचल, विकास गोस्वामी, हेमंत कुमार महतो, अशोक महतो, नीरज भट्टाचार्य, बैजनाथ महतो, राकेश कुमार शर्मा, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : अजित पवार की NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची
Leave a Reply