Search

बोकारो SP ने ESL के तीरंदाजी सेंटर का दौरा कर युवाओं को प्रोत्साहित किया

Bokaro: बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने शनिवार को ESL स्टील लिमिटेड के प्रेरणा सेंटरों का दौरा किया. एसपी ने युवाओं को सशक्त बनाने और स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए सीएसआर शिक्षा परियोजना प्रेरणा के तहत वेदांता ईएसएल एक्सेल के 30 केंद्रों का दौरा किया.

60 छात्रों को कोचिंग दी जाएगी

कार्यक्रम में वेदांता ग्रुप की कंपनी और ESL स्टील लिमिटेड के सीईओ एनएल वट्टे, पुरुषोत्तम सिंह, उपएसपी आशीष रंजन, प्रमुख सीएसआर संजय सिन्हा, डीजीएम ईआर एंड पीआर और टीम सीएसआर मौजूद थी. कार्यक्रम में एसपी ने छात्रों को भविष्य में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया. ईएसएल सीएसआर परियोजना के तहत चुने गए 60 छात्रों को इस केंद्र के माध्यम से रेलवे, बैंकिंग और एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक वर्ष के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी. इसे भी पढ़ें- मानगो">https://lagatar.in/mango-eye-examination-of-80-people-was-done-in-eye-check-up-camp-cataract-was-found-in-15/143678/">मानगो

: नेत्र जांच शिविर में 80 लोगों के आंखों की जांच की गई, 15 में मोतियाबिंद पाया गया
सीईओ ईएसएल एनएल वट्टे ने कहा कि मैं एसपी का धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने अपना कीमती समय निकला और हमारे साथ इन होनहार बच्चो को प्रेरित करने में हमारा साथ दिया. हमारी सीएसआर टीम देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हम ऐसे ही देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे. मुझे इन सभी बच्चो में भारत का कल दिखता है. आयोजन के बाद एसपी ने वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी का दौरा किया. युवा तीरंदाजों को कड़ी मेहनत करने और सभी को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-tata-motors-workers-union-wrote-a-letter-for-the-bonus-negotiation-of-the-employees/143708/">टाटा

मोटर्स : कर्मचारियों की बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को लिखा पत्र
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp