से 47 लाख मरे या 4.8 लाख : केंद्र या डब्ल्यूएचओ में कौन सच बोल रहा है
वाहन जांच अभियान चलाया गया
शुक्रवार को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में दो पहिया,चार पहिया एवं बड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है. वाहनों से संबंधित दस्तावेज की भी जांच की जा रही है. ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा - फेरी न हो सके. इसे भी पढ़ें-मनरेगा">https://lagatar.in/ed-raiding-the-whereabouts-of-ias-pooja-singhal-in-mnrega-scam-case-17-crore-recovered-so-far/">मनरेगाघोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल के ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी, अबतक 17 करोड़ हुआ बरामद उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटिस्टिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था. जिले में कुल 17 चेकनाके बनाये गये हैं. जिसमें गोमिया – पेटरवार क्षेत्र में तीन चेकनाके, बेरमो – कसमार – जरीडीह में चार चेकनाके, नावाडीह – चंद्रपुरा में तीन चेकनाका एवं चास – चंदनकियारी में सात चेकनाके बनाये गये हैं. सभी चेकनाकों में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा वाहन जांच की जा रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment