Search

बोकारो स्टील प्लांट के GM कौस्तुभ बसु दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के उच्च पदस्थ अधिकारी को एक गंभीर मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बोकारो स्टील प्लांट के जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल रिस्पांसिबिलिटी - CC&S) कौस्तुभ बसु को बुधवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला की पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार कर लिया. 

 

कौस्तुभ बसु पर यह कार्रवाई भिलाई की एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है. महिला ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद दुर्ग जिला पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए बोकारो पहुंची.

 

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस आरोपी अधिकारी कौस्तुभ बसु को लेकर सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंची, जहां उनका अनिवार्य मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए अपने साथ भिलाई ले गई. अब उन्हें छत्तीसगढ़ की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp