Search

बोकारो :  दो सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी, रास्तों को ठीक करने में खर्च होंगे 1 करोड़, 14 लाख

Bokaro :  जिले की दो सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने टेंडर प्रक्रिया जारी की गयी है. दोनों रास्तों की मरम्मत के लिए 1 करोड़, 14 लाख खर्च किये जायेंगे. कार्यपालक अभियंता के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 32 से पुपुनकी आश्रम तक सड़क की मरम्मत की जायेगी. जिस पर 41,45,700 रुपये खर्च होंगे. वहीं कुशटांड़ से तुरीडीह तक सड़क को ठीक करने में 73,04,700 रुपये लगेंगे.

सड़कें खराब होने के कारण पैदल चलना दूभर

बता दें कि बोकारो की ये दोनों सड़कें कई वर्षों से खराब है. सड़कों में जगह-जगह पर गड्ढे हैं. जिसके कारण इन सड़कों पर से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़कें इतनी खराब है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है. ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए दोनों सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा. सम्भावना है कि शीघ्र ही दोनों सड़कों की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसे भी पढ़े : TPC">https://lagatar.in/neeraj-bhokta-whose-name-was-taken-by-tpc-militant-bhikhan-in-the-massacre-and-firing-was-holding-a-meeting-in-morhabadi/">TPC

उग्रवादी भीखन ने हत्याकांड और गोलीबारी में जिस नीरज भोक्ता का लिया था नाम, वह मोरहाबादी में कर रहा था सभा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp