Search

बोकारो : मवेशी की मौत के बाद तार जोड़ने को लेकर तनाव, रोड़ेबाजी में कई घायल

सिटी थाना क्षेत्र की भर्रा बस्ती की घटना

Bokaro : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र की भर्रा बस्ती व उसके सामने खटाल के समीप सोमवार को तेज हवा से खटाल पर बिजली का तार टूट कर गिर गया. तार की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए. तभी कुछ लोग बिजली का तार जोड़ने आए, तो विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ते हुए तनाव में तब्दील हो गया. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों पक्षों के बीच पास का पुल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जब पुलिस पहुंची, तब तक माहौल भयावह हो चुका था. इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा रोड़ेबाजी में पुलिस जवान सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. रैपिड एक्शन फोर्स की टीम भी भर्रा बस्ती पहुंची. माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंण में है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पत्थरबाजी में कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है. स्थित नियंत्रण में है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bakrid-celebration-in-bokaro-prayers-offered-in-mosques-and-eidgahs/">बोकारो

में बकरीद का उल्लास, मस्जिदों-ईदगाहों में पढ़ी गई नमाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp